चकिया- कोतवाली क्षेत्र के इस गांव निवासी युवक की सीढ़ी से गिरकर मौत

चकिया- कोतवाली क्षेत्र के इस गांव निवासी युवक की सीढ़ी से गिरकर मौत

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया-कोतवाली के मुजफ्फरपुर गांव में बंदरों के उत्पात के दौरान मकान की सीढ़ी से गिरकर जगरनाथ राम (90) घायल हो गए। परिजन उन्हें चकिया स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय लेकर गए। वहां इलाज शुरू करने के साथ ही चिकित्सकों ने सीटी स्कैन के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस दौरान रास्ते में ले जाते समय उनकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने मौत का कारण हृदयगति रुकना बताया है। मुजफ्फरपुर गांव में जगरनाथ राम का मकान है। शुक्रवार को उनके मकान की छत पर काफी संख्या में बंदर उत्पात मचा रहे थे। जगरनाथ उन्हें भगाने के लिए सीढ़ी सेछत पर जाने लगे। इसी दौरान बंदरों ने उन पर हमला कर दिया। इससे उनका पैर फिसल गया और वह सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गए। अचेतावस्था में परिवार वालों ने उनको चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। वहां उपचार शुरू होने के साथ ही सीटी स्कैन के लिए चिकित्सकों ने उन्हें चंदौली जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। परिजन अभी चंदौली ले जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे कि जगरनाथ राम की मौत हो गई। जिला संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. निशांत उपाध्याय ने बताया कि वृद्ध की मौत ह्दयगति रुकने के कारण हुई है। उधर, वृद्ध की मौत पर परिजन बिलखने लगे।