एमएलसी प्रत्याशी ने मृत्युंजय पांडेय हॉस्पिटल का किया शुभारंभ

एमएलसी प्रत्याशी ने मृत्युंजय पांडेय हॉस्पिटल का किया शुभारंभ

चकिया - तहसील क्षेत्र में स्थित बरहुआ गांव में महर्षि पाणिनि शिक्षा समिति द्वारा संचालित मृत्युंजय हॉस्पिटल का लोकार्पण शुक्रवार को स्नातक क्षेत्र के एमएलसी केदारनाथ सिंह ने फीता काटकर किया l इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के चिकित्सालय की कमी थी जो आज इस चिकित्सालय के उद्घाटन के साथ ही पूरी हो गई है l शहरों की तरह इस ग्रामीण क्षेत्र में भी स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा उपलब्ध होने से गरीब मजदूरों को भी काफी सहूलियत मिलेगी l

समाजसेवी डॉ रामअधार जोसेफ ने कहा कि इस चिकित्सालय के स्थापित होने से मरीजों को ज्यादा खर्च उठाना नहीं पड़ेगा l वहीं इस ग्रामीण क्षेत्र में ही सुलभ चिकित्सा उपलब्ध हो पाएगी l सर्जन डॉक्टर धनंजय पांडेय ने कहा कि शहरों की तरह आप इस गांव में भी चिकित्सालय खुलने से सभी प्रकार की सर्जरी की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी।

इस दौरान डॉ गीता शुक्ला, डा अशोक कुमार दूबे, डॉक्टर जयप्रकाश पांडेय, रमेश तिवारी, संजय सिंह, रीता पांडेय, सुधांशु पांडेय, हिमांशु पांडेय सहित कई चिकित्सक व गणमान्य लोग उपस्थित थे l