चंदौली- जनपद में यहां ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत

चंदौली जनपद में यहां ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/नियामताबाद- अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना हाईवे चौराहे के समीप बृहस्पतिवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार राजगीर मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक के पीछे बैठा उसका मित्र गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रक चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के दरवेशपुर गांव निवासी रामजन्म राम का 35 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार राजगीर मिस्त्री का कार्य करता था। सुबह वह अपने मित्र छित्तो गांव निवासी शिव कुमार (40) के साथ बाइक से वाराणसी किसी काम से जा रहा था। गोधना हाईवे चौराहे के समीप पहुंचते ही वाराणसी की ओर तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे विवेक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं शिव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिवकुमार को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस ने विवेक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक पकड़कर थाने ले आई। इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं ट्रक चालक को भी पकड़ लिया गया है।
कमाऊ पूत के दुर्घटना में हुई मौत ने उसके परिवार को हिला कर रख दिया है। मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए जाने के बाद परिजन सहित गांव के अन्य लोग मुख्यालय स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। यहां मृतक के परिजनों के करुण क्रंदन से सबकी आंखें नम हो गईं।