सीओ व कोतवाल ने नगर में किया पैदल गस्त

सीओ व कोतवाल ने नगर में किया पैदल गस्त

चकिया- दीपावली से 2 दिन पहले होने वाले धनतेरस के त्यौहार के दिन नगर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ने के बाद त्योहार के मद्देनजर चंदौली पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देशानुसार पैदल गस्त कर जानकारी ली जा रही है उसी क्रम में चकिया की पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी व कोतवाल रहमतुल्ला खान के द्वारा फोर्स के साथ चकिया कोतवाली से लेकर नगर में पैदल मार्च किया गया और लोगों से शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क लगाकर चलने के निर्देश दिए गए। वहीं उन्होंने बाइक चालकों को रोककर मास्क लगवाया और जिनके पास मास्क नहीं था। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उनका चालान काटा गया। और दोबारा ऐसी गलती न करने की हिदायत दी गई।

कोतवाल रहमतुल्लाह खान कस्बा इंचार्ज हरकेश सिंह कांस्टेबल विनय कुमार कांस्टेबल आशुतोष चौधरी महिला कांस्टेबल स्नेहा झा सहित तमाम पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।