आगामी त्यौहार को लेकर सुनार समाज की कोतवाली परिसर में बैठक संपन्न

सुनार समाज की कोतवाली परिसर में बैठक संपन्न

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- आने वाले आगामी त्यौहार दीपावली बटाला छठ पर्व को लेकर बाजारों में चहल कदमी बढ़ने लगी है और लोगों की भीड़ ज्यादा मरने लगी है इसको लेकर बुधवार को चकिया कोतवाली परिसर में स्वर्णकार समाज के लोगों की बैठक अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

इस दौरान एडिशनल एसपी ने कहा कि आप सभी लोग अपने दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए और अपनी सुरक्षा खुद करें और जो भी संदिग्ध व्यक्ति मिलता है उसके संबंध में तुरंत पुलिस को सूचना दें। और दुकान पर आकर खरीदारी करने वाले लोगों पर नजर बनाए रखें।

वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी ने कहा कि आप लोग दुकान से बाहर आते जाते समय हमेशा सतर्क रहें और उन्हें अपना स्थित जानकारी ना दें बिना जाने पहचाने आदमी को जानकारी देने से कभी भी कोई घटना घट सकती है। तो इसको लेकर सभी को सावधानी बरतना बहुत जरूरी है।

इस दौरान स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष राजू वर्मा, मोहन वर्मा, श्याम सुंदर वर्मा, रोजिद अंसारी, अंगद वर्मा, दीपू वर्मा राजेंद्र वर्मा, सहित तमाम स्वर्णकार समाज के व्यापारी गण मौजूद रहे।