चकिया -बिना लाइसेंस के ना ही बनेंगे ना ही बिकेंगे पटाखे,- सीओ प्रीति त्रिपाठी

बिना लाइसेंस के ना ही बनेंगे ना ही बिकेंगे पटाखे,- सीओ प्रीति त्रिपाठी

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- दीपावली का त्यौहार पर शासन के निर्देशानुसार इस बार पटाखा बनाने तथा पटाखा बेचे जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। और उसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा लगातार जगह जगह पटाखा की दुकानों पर जाकर जांच पड़ताल की जा रही है और पटाखा बेचने से मना किया जा रहा है।

उसी क्रम में चकिया के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी ने बताया कि इस बार दीपावली के त्यौहार पर बिना लाइसेंस के कोई भी पटाखा नहीं बनाएगा और ना ही किसी भी दुकान पर पटाखे बेचे जाएंगे इसके लिए लोगों को लाइसेंस बनवाना जरूरी होगा और लाइसेंस के बावजूद भी आबादी वाले इलाके में बिक्री नहीं की जाएगी अगर कोई ऐसा करता है तो वह गैरकानूनी है और उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।