सीओ के निर्देश पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जारी की गई नोटिस

सीओ के निर्देश पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जारी की गई नोटिस

चकिया - शासन के निर्देशों के क्रम में सड़क के किनारे अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाते हुए शुक्रवार को चकिया के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी के निर्देश पर नोटिस जारी किया साथ ही उन को चेतावनी दिया कि अगर जल्द अतिक्रमण खाली नहीं किया गया तो उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी के साथ दी गई कि वह भविष्य में दोबारा यदि अतिक्रमण करते नजर आए तो सख्त कार्यवाही होगी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी के त्रिपाठी ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया जा रहा है साथ ही अतिक्रमण खाली कराने के लिए उनको नोटिस जारी की जा रही है सड़क पर सर्वाधिक अतिक्रमण करने वाले बिल्डिंग मैटेरियल्स दुकानदार है उनके तरफ से सड़क किनारे अवैध तरीके से गिट्टी और बालू डंप करके स्टाक बनाया जा रहा है।

आपको बता दें कि दुकानदारों द्वारा सड़क के किनारे अतिक्रमण किया जा रहा है।इसके चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं वहीं जाम की समस्या हो रही है उन्होंने बिल्डिंग मटेरियल के दुकानदारों को निर्देश दिया कि नोटिस का अनदेखी करने पर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

बता दें कि बिल्डिंग मैटेरियल्स के दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण किए जाने की खबर जैसे ही पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रति त्रिपाठी को लगी।उन्होंने तुरंत अगली कार्यवाही के क्रम में नोटिस जारी करने का आदेश दिया उन्होंने कहा था कि नोटिस जारी कर उन्हें जल्द से जल्द सड़क किनारे से अतिक्रमण खाली करने को कहें और अगर वह नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें।