चंदौली- जनपद में बहुत चर्चित प्रेम विवाह के प्रकरण की लड़ाई लड़ेगी समाजवादी पार्टी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ने दिलाया मदद का भरोसा

चंदौली जनपद में बहुत चर्चित प्रेम विवाह के प्रकरण की लड़ाई लड़ेगी समाजवादी पार्टी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ने दिलाया मदद का भरोसा

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- मुख्यालय पर बहुचर्चित प्रेम के विवाह प्रकरण की लड़ाई लड़ने के लिए अब सपा महिला सभा की अध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल ने प्रेमिका के न्याय के लिए मोर्चा खोलते हुए घोषणा की है। साथ ही ऐलान किया है कि प्रेमिका के साथ शादी नहीं करने पर प्रेमी को हर हाल में जेल जाना होगा।

मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित बिछिया गांव के समीप की प्रेमिका के विवाह प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए सपा महिला सभा के जिला अध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल ने पीड़ित प्रेमिका से मुलाकात कर उसे न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया और कहा कि अब सपा महिला सभा द्वारा न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ी जाएगी।

साथ ही कहा कि इसके लिए जो भी करना होगा या जिसे तरह की लड़ाई लड़नी होगी उसे समाजवादी पार्टी अपने स्तर से करेगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में सदर कोतवाल से बातचीत होगी यदि प्रेमी अपने किए वादे के मुताबिक शादी नहीं करता है तो उसके खिलाफ कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कर उसे दंडित किया जाएगा ।

इस दौरान प्रेमिका ने बताया कि कुछ दिनों पहले हुई पंचायत में 7 दिन के अंदर साथी शादी कराने का भरोसा दिलाया गया था, लेकिन उसके बाद भी लगातार मुझ पर युवक को छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है।

कहा जा रहा है कि पैसा लेकर हट जाओ और झूठी पैसे की डिमांड करने की अफवाह भी लोगों द्वारा फैलाई जा रही है, ताकि लोगों में मेरी छवि को खराब किया जा सके।

इस पर सपा महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल ने भरोसा दिलाया कि मेरे रहते किसी महिला का के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। यदि बातचीत से मामला हल हो जाता है तो ठीक है। नहीं तो युवक और उसके परिजनों शादी करने के लिए राजी नहीं होनी पर कोतवाली में युवक के खिलाफ प्राथमिकता दर्ज कर कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी।

उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी के रहते हुए किसी महिला के साथ उत्पीड़न नहीं किया जाएगा। इसके लिए जरूरी पड़ा तो समाजवादी पार्टी उसके संघर्ष के लिए सड़क पर भी उतर कर उस को न्याय दिलाने का कार्य करेगी।

इस दौरान समाजवादी युवजन सभा के महासचिव दिलीप पासवान, अर्चना पांडेय, गीता जयसवाल, अर्चना ओझा और डिंपल राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।