डीडीयू नगर में मोहल्ला चौपाल, स्वच्छता से लेकर जनसमस्याओं पर हुई चर्चा।

चंदौली। जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में नगर पालिका परिषद की ओर से कैलाशपुरी वार्ड में मोहल्ला चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष, एसडीएम/अधिशासी अधिकारी सहित पालिका के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

चौपाल में नगरवासियों को स्वच्छ व सुंदर नगर बनाने का संकल्प दिलाया गया। लोगों से अपील की गई कि अपने घर के साथ-साथ घर के बाहर की स्वच्छता पर भी ध्यान दें तथा कूड़ा केवल डस्टबिन में ही डालें। पालिका कर्मियों द्वारा डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण और कचरा पृथक्करण (सेग्रीगेशन) की प्रक्रिया पर प्रशिक्षण भी दिया गया। साथ ही नागरिकों को सैफ्टिक टैंक की सफाई केवल मशीन से कराने और उससे जुड़े जोखिमों के बारे में जानकारी दी गई।

लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने और RRR (Reduce, Reuse, Recycle) के सिद्धांतों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। चौपाल में हाउस टैक्स और जलकर समय पर जमा करने की अपील भी की गई।

कार्यक्रम के दौरान नागरिकों ने कुल 9 शिकायतें दर्ज कराईं जिनमें सफाई प्रकाश सड़क और नाली से संबंधित मुद्दे शामिल थे। इनमें से 3 सफाई शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया, जबकि 2 स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य दो दिनों में पूरा करने का आश्वासन दिया गया। स्वकर से जुड़ी एक शिकायत का तत्काल समाधान कर दिया गया। अध्यक्ष व ईओ ने मौके पर सड़क व नाली का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया।