डीडीयू जंक्शन पर 60 लाख रुपये नकद बरामद, आयकर विभाग करेगा जांच

चंदौली। डीडीयू जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हासिल की। नियमित जांच के दौरान टीम ने एक युवक के पास से लगभग 60 लाख रुपये नकद बरामद किए। बरामदगी के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, पकड़ा गया युवक आयुष कुमार वाराणसी से सासाराम (बिहार) जा रहा था। आरपीएफ-जीआरपी की टीम जंक्शन परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कर रही थी, तभी युवक की हरकतों पर शक हुआ। तलाशी लेने पर उसके बैग से 500 रुपये के नोटों के 120 बंडल बरामद हुए जिनकी कुल कीमत लगभग 60 लाख रुपये आंकी गई।

आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि जब युवक से पैसों के स्रोत के बारे में पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद बरामद नकदी की सूचना तत्काल आयकर विभाग को दी गई।

अब आयकर विभाग की टीम इस रकम के स्रोत, वैधता और संभावित कर चोरी के एंगल से जांच कर रही है। फिलहाल युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि इतनी बड़ी नकदी किसी हवाला या अवैध लेनदेन से जुड़ी हो सकती है।

यह बरामदगी हाल के महीनों में डीडीयू जंक्शन पर पकड़ी गई सबसे बड़ी नकदी मानी जा रही है।