चकिया - सीओ प्रीति त्रिपाठी ने बिल्डिंग मैटेरियल के दुकानदारों को दी चेतावनी

सीओ प्रीति त्रिपाठी ने बिल्डिंग मैटेरियल के दुकानदारों को दी चेतावनी

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया-जहां एक तरफ जिले भर में चंदौली जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देशानुसार सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण को हटाया जा रहा है और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। लेकिन उसके बाद भी कहीं कहीं बिल्डिंग मैटेरियल्स के दुकानदार उनके निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं और शासन के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।

कुछ ऐसा ही चकिया क्षेत्र में देखने को मिला है।जहाँ पर बिल्डिंग मैटेरियल्स के दुकानदार पूरी तरह से मनमानी करते नजर आ रहे हैं।और अपने दुकान के सामने भारी मात्रा में मैटीरियल की सामग्री रख देते हैं।और इसी वजह से सड़क पर कहीं कहीं जाम भी लग जाते हैं।और इसी वजह से कभी कभी बड़े हादसे और दुर्घटनाए हो जाती हैं।इस कारण लोगों को जान भी गवानी पड़ती है।और प्रतिदिन लोग गिरकर घायल हो जाते हैं। लाख घटनाएं दुर्घटनाएं होने के बाद भी बिल्डिंग मैटेरियल्स के दुकानदार उसे सड़क के किनारे से नहीं हटाते हैं।

वही सीओ प्रीति तिवारी ने चकिया कोतवाल रहमतुल्ला खान को निर्देश देते हुए कहा कि तत्काल सभी बिल्डिंग मैटीरियल के दुकानदारों को सड़क के किनारे किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिनोटिस जारी कर उनको हिदायत दें। उन्होने कहा कि अगर नोटिस जारी होने के बाद भी दुकानदार नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।