शांतिपूर्ण और सौहार्द ढंग से मनाएं दीपावली का त्यौहार- प्रीति त्रिपाठी

शांतिपूर्ण और सौहार्द ढंग से मनाएं दीपावली का त्यौहार- प्रीति त्रिपाठी

चकिया- दशहरा और करवा चौथ का त्यौहार बीतने के बाद आने वाले आगामी त्योहारों को लेकर चंदौली जनपद में पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार बैठक किया जा रहा है और लोगों से बातचीत की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार की शाम शांति समिति की बैठक का आयोजन चकिया कोतवाली परिसर में किया गया।

बैठक के दौरान लोगों से बातचीत करते हुए चकिया के नवागत पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी ने कहा आप सभी लोग आने वाले आगामी त्यौहार दीपावली का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं और दीपावली के पर्व पर किसी प्रकार की कोई अगर व्यवधान उत्पन्न करने का काम करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दीपावली के पर्व पर होने वाले जुए के खेल पर इस पर रोक लगाया जाएगा कहीं इकट्ठा होकर लोग कोई कर नहीं कर सकेंगे और शांतिपूर्ण ढंग से यह त्यौहार मनाया जाएगा।


इस दौरान उप जिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा,कोतवाल रहमतुल्लाह खान, उपनिरीक्षक अमीरउद्दीन खान, उप निरीक्षक गिरीश चंद्र राय, जामा मस्जिद के सदर मुस्ताक अहमद खान, सांसद प्रतिनिधि कैलाश नाथ दुबे, पूर्व सभासद गुरुदेव चौहान, राकेश सिंह, सत्य प्रकाश गुप्ता, बद्री प्रसाद केसरी , प्रीतम जायसवाल सहित तमाम गणमान्य उपस्थित रहे।