चंदौली जनपद में यहाँ तीन  थानों की फोर्स ने मुठभेड़ के दौरान 50000 का इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, दूसरा साथी हुआ फरार,बाइक व पिस्टल बरामद 

चंदौली जनपद में यहाँ तीन थानों की फोर्स ने मुठभेड़ के दौरान 50000 का इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, दूसरा साथी हुआ फरार,बाइक व पिस्टल बरामद

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली- पुलिस से गुरुवार की सुबह-सुबह हुई मुठभेड़ के दौरान 50 हजार के एक इनामी बदमाश आशुतोष यादव को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. गिरफ्तार अभियुक्त पर चंदौली और बिहार में हत्या समेत दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं.

बताया जा रहा है कि बलुआ पुलिस इलाके में जांच कर रही थी. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक इनामी बदमाश बाइक से किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में जा रहा है. इस पर बलुआ थाने की पुलिस ने पीछा किया तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इसमें पुलिस की गाड़ी पर कुल तीन गोलियां लगीं. इसके बाद बदमाश कैली की ओर भागने लगे.
इसके बाद बलुआ पुलिस ने वायरलेस के जरिये अन्य थानों को भी सूचित किया. इस पर अलीनगर और मुगलसराय कोतवाली की पुलिस ने दूसरी तरफ से बदमाश को घेर लिया. कैली के पास तीन थानों की फोर्स ने बदमाश को घेर लिया. खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. वहीं जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा.
मुठभेड़ में घायल बदमाश को पुलिस ललने इलाज के लिए राजकीय महिला अस्पताल में भर्ती कराया. पकड़े गए बदमाश की पहचान बलुआ थाना क्षेत्र के नादी निदौरा गांव निवासी आशुतोष यादव उर्फ छिटकु के रूप में हुई, जो कि 50 हजार का इनामी है. मौके से एक बाइक और और पिस्टल बरामद हुई है, जबकि इसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया.

मुठभेड़ में घायल बदमाश आशुतोष यादव पर लूट और हत्या समेत दर्जन भर मुकदमे वाराणसी, चन्दौली और बिहार में दर्ज हैं. गिरफ्तार अभियुक्त पिछले दिनों चन्दौली के सदर कोतवाली क्षेत्र के धुरिकोट में हुई हत्या में शामिल था.
-प्रेमचंद्र, एएसपी