चंदौली- जनपद में यहां पहुंचकर एडीजी जोन मिशन शक्ति कार्यक्रम का किया शुभारंभ, पुलिस महानिदेशक द्वारा दिए गए गोल्ड थे एडीजी जोन ने चंदौली एसपी को किया सम्मानित

चंदौली- जनपद में यहां पहुंचकर एडीजी जोन मिशन शक्ति कार्यक्रम का किया शुभारंभ, पुलिस महानिदेशक द्वारा दिए गए गोल्ड थे एडीजी जोन ने चंदौली एसपी को किया सम्मानित

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

नौगढ़- थाना क्षेत्र परिसर में मंगलवार को अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी, जोन वाराणसी विजय सिंह मीणा द्वारा थाना नौगढ जनपद चन्दौली पर "मिशन शक्ति" कार्यक्रम के तरह महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व सहायता हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे- 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्प लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 1098 चाइल्ड लाइन, 112 तत्काल पुलिस सेवा, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एम्बुलेंस सेवा व ट्वीटर सेवा सहित अन्य आनलाइन सेवाओं के बारें में विस्तार पूर्वक बताया गया तत्पश्चात चन्दौली पुलिस द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवकों/युवतियों के रोजगार एवं कौशल विकास हेतु नि:शुल्क संचालित "लघु कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम"(SSDP) के नये बैच का शुभारम्भ किया किया गया। चन्दौली पुलिस द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत अब तक हजारों युवकों/युवतियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। प्रशिक्षण के उपरांत सभी को उनके द्वारा प्राप्त किये गये प्रशिक्षण विधा से सम्बन्धित सम्पूर्ण किट नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है जिससे वो कहीं रोजगार प्राप्त करने सहित स्वरोजगार कर अपना व अपने परिवार का जीवन यापन सम्मान पूर्वक कर सकें। इस बार "मिशन शक्ति" कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षित किया जा रहा जिसमें प्रमुख रूप से ब्यूटिशियन, सिलाई-कढ़ाई-बुनाई, पाक-कला, एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु शिक्षण कार्य सहित सेल्फ़ डिफेन्स आदि। एडीजी महोदय द्वारा थाना नौगढ का निरीक्षण तथा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था से सम्बन्धित बैठक किया गया।
पुलिस महानिदेशक महोदय उ0प्र0 द्वारा पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल को प्रदान किये गये गोल्ड प्रंशसा चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र को एडीजी महोदय द्वारा प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक चन्दौली, अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन), समस्त क्षेत्राधिकारी सहित अन्य सभी अधिकारी,कर्मचारीगण उपस्थित रहे।