चकिया-  टेंपो और ट्रैक्टर के जबरदस्त भिड़ंत, तीन गंभीर रूप से घायल, ट्रामा सेंटर रेफर

यूपी के चंदौली में हुआ टेंपो और ट्रैक्टर के जबरदस्त भिड़ंत, तीन गंभीर रूप से घायल, ट्रामा सेंटर रेफर


खबर यूपी के चंदौली से है जहां चंदौली जनपद के चकिया कोतवाली क्षेत्र का है जहां कोतवाली क्षेत्र के पचवनिया गांव के पास सोमवार की देर शाम टेंपो ट्रैक्टर के बीच एक जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें की टेंपो में सवार तीन लोग संजय प्रसाद 40 वर्ष राज देई देवी 46 वर्ष और जयप्रकाश 45 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा चकिय कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई जहां मौके पर पहुंचकर कोतवाली पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

चकिया कोतवाल रहमतुल्ला खान ने बताया कि टेंपो और ट्रैक्टर के बीच भिड़ंत हुआ है जिसमें 3 लोग घायल हैं जिनको ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है और वही मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और ट्रैक्टर वाहन को बरामद कर कोतवाली लाया गया है जहां वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।