चंदौली- चकिया, डाला छठ पूजा की तैयारियां हुई शुरू, जय मां काली सेवा समिति ने किया पोखरे की साफ सफाई

चंदौली, चकिया नगर स्थित मां काली जी का पोखरा पर डाला छठ पूजा की तैयारियां जोर शोर से हुई शुरू जय मां काली सेवा समिति जिसका छठ पूजा में बहुत बड़ा योगदान माना जाता है यह समिति मां काली जी के पोखरा की साफ-सफाई एवं रंग पेंट कर एक नया रूप देती है आपको बता दें इस बार नहाय खाए के साथ डाला छठ पूजा दो तारीख को होगा जिसके मद्देनजर जय मां काली सेवा समिति अपने सारे व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने में लगी हुई है आज दिन बुधवार को समिति के सारे कार्यकर्ताओं ने मिलकर पोखरे की साफ सफाई किए इस दौरान उपस्थित समिति के अध्यक्ष गुरुदेव चौहान ,लोहा चौहान सकपाल राणा, शुभम मोदनवाल, शिवाजी यादव ,अखिलेश चौहान ,दरोगा चौहान ,रानू चौहान ,कौशल चौहान, विनोद,बाढु,अजीत् ,विजय,दिलीप,दीपक , आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे