चंदौली- जनपद में यहाँ चोरों ने दूसरे दिन भी ठोक दी सलामी, घर में घुसकर लाखों का माल किया पार

चंदौली जनपद में चोरों ने दूसरे दिन भी ठोक दी सलामी, घर में घुसकर लाखों का माल किया पार

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली/अलीनगर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत चंदासी पुलिस चौकी क्षेत्र चोरों के लिए महफ़ूज साबित हो रहा है। एक तरफ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस महकमे में कार्यक्षेत्र बदल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ मुगलसराय के नवागत कोतवाल को चार्ज संभालते ही चोरों ने लगातार दूसरे दिन भी सलामी ठोक दी।

आपको बता दें कि पहला मामला चंदासी कोयला मंडी में चोरी का था जहां 1 दिन पूर्व शुक्रवार ने हाफिज खान के गद्दी से 42000 रुपए उड़ा दिए थे और अगले ही दिन सिद्धार्थ पुरम कॉलोनी में चेतन संजीव शर्मा के मकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस से गस्त पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। साथ ही लोगों में चोरों का भी भय व्याप्त है
आपको बता दें कि संजीव शर्मा के पिता की तबीयत ठीक नहीं थी जिनको भी देखने गए थे घर में कोई नहीं था सुबह लौटने पर घर का ताला टूटा देख कर उनके होश उड़ गए। वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस लोहे का रॉड भी बरामद किया है। भुक्तभोगी के अनुसार उसके मकान से ₹50000 नकदी समेत लाखों का सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।