चकिया- नगर के इस कालेज की छात्रा को सीडीओ ने किया सम्मानित ,

चकिया नगर की बेटी को सीडीओ ने किया सम्मानित

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- नगर स्थित आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में इसी वर्ष इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान लाने वाली बालिका रवि शंकर उपाध्याय की बेटी हर्षिता उपाध्याय को चंदौली में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के द्वारा चलाए जा रहे महिला कल्याण योजना के अंतर्गत बेटी पढ़ाओ ,बेटी बचाओ योजना के तहत सीडीओ के द्वारा बालिका सम्मान समारोह के दौरान सम्मान पत्र दिया गया व पुरस्कार के रुप में ₹5000 की धनराशि देकर उत्साहवर्धन किया गया

आपको बता दें मूल रूप से चंदौली तहसील के ग्राम बिसौरी की निवासी है और चकिया में अपने नाना श्रवण कुमार तिवारी के घर पर रह कर पढ़ाई करती है। इंटर कॉलेज में प्रथम आकर व जनपद में कार्यक्रम के दौरान सीडीओ द्वारा सम्मानित होकर चकिया नगर का मान बढ़ाया है जिससे कि पूरे नगर वासियों सहित जनपद में हर्ष व्याप्त है।