चकिया- तमंचा व कारतूस के साथ पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

तमंचा व कारतूस के साथ पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

चकिया- पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल व अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार के आदेश अनुसार अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण व टॉप टेन अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जगत राम कनौजिया क्षेत्राधिकारी चकिया तथा प्रभारी निरीक्षक चकिया रहमतुल्लाह खान के कुशल नेतृत्व में उनके द्वारा गठित टीम के द्वारा टॉप टेन अपराधी की चेकिंग व गस्त ग्राम मुबारकपुर मोड में कर रहे थे कि पंकज यादव पुत्र सीताराम यादव निवासी रामपुर(ढ़बही) थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर खड़ा दिखाई दिया तलाशी लेने पर एक तमंचा 12 बोर व दो जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुई। इस बरामदगी के संबंध में थाना चकिया पर मु0 अ0 सं0-194/20 धारा 3/25 आर्मस एक्ट के का अभियोग पंजीकृत कर पंकज यादव पुत्र सीताराम यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया वहीं गिरफ्तार करने वाली टीम में शिकार गंज चौकी प्रभारी धर्मनाथ सिंह कांस्टेबल सुधांशु यादव कांस्टेबल राहुल यादव इत्यादि मौजूद रहे।