नौगढ़ में सपा के आक्रामक आंदोलन से सहमा स्थानीय प्रशासन, इंजिनीयर प्रवीण कुमार सोनकर ने थाना प्रभारी को हटाने का किया मांग 

नौगढ़ में सपा के आक्रामक आंदोलन से सहमा स्थानीय प्रशासन, इंजिनीयर प्रवीण कुमार सोनकर ने�थाना प्रभारी को हटाने का किया मांग�

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

नौगढ़- समाजवादी पार्टी ने चकरघट्टा थानाध्यक्ष द्वारा कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमे में फंसाने तथा जंगलों में बसे वनवासियों की झोपड़ियों को नष्ट करके अकारण जेल भेजने की कार्यवाही का विरोध किया।�
हाईलाइट्स:
●सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर व चकिया विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमें में जेल भेजने वाले थानाध्यक्ष को हटाने को 15 दिन का दिया अल्टीमेटम।
●13 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि परियोजना निदेशक सुशील तिवारी सौंपा गया।�
●सपा युवा नेता इंजीनियर प्रवीण कुमार सोनकर कहा कि��अगर कार्रवाई नहीं हुई तो पुनः��नौगढ़ तहसील का घेराव होगा।

नौगढ़/चन्दौली।�समाजवादी पार्टी ने चकरघट्टा थानाध्यक्ष द्वारा कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमे में फंसाने तथा जंगलों में बसे वनवासियों की झोपड़ियों को नष्ट करके अकारण जेल भेजने की कार्यवाही का विरोध किया है।

�सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहां की 15 दिन में थानाध्यक्ष को नहीं हटाया गया तो तहसील नौगढ़ का घेराव किया जाएगा तथा वन विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि गरीबों की झुग्गी झोपड़ियों को हटाना बंद करें, भूमाफियाओं के पक्के मकानों को जेसीबी से गिराने की कार्रवाई किया जाए।�
मंगलवार को तहसील नौगढ़ में धरना के बाद जिलाध्यक्ष ने 13 सूत्री मांगों का ज्ञापन मौके पर आए जिलाधिकारी के प्रतिनिधि��परियोजना निदेशक सुशील तिवारी को सौंपा।�
धरने की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक अध्यक्ष फुलगेंद खरवार ने कहा कि वन विभाग के अधिकारी दलित और कमजोर वर्ग के लोगों को बेरहमी से उजाड़ करके बेघर कर रहे हैं।�
सपा के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि तहसील नौगढ़ के लोग दो जून की रोटी के लिए परेशान रहते हैं, वनवासीयो के घरों में खाने के लिए नमक और आटा नहीं है ऐसे में अगर पुलिस और वन विभाग ने कार्यकर्ताओं और गरीबों का उत्पीड़न बंद नहीं किया तो तहसील में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होना पड़ेगा।�

चकरघट्टा थानाध्यक्ष के रवैये से 17 गांवों के लोग परेशान है। युवा नेता इंजिनीयर प्रवीण कुमार सोनकर��ने कहा कि महाविद्यालय और राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ताओं की कमी है तथा नौगढ़ से धनकुंवारी, रिठीया से बरवाडीह एवं लक्ष्मणपुर से गढ़वा मार्ग बिल्कुल जर्जर एवं खराब स्थिति में पड़ा हुआ है आने जाने वाले लोगों की लोगों की जान मुश्किल में है।
चकिया की पूर्व विधायक पूनम सोनकर ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश के कार्यकाल में उद्घाटित गढ़वा गांव में बना मॉडल इंटर कॉलेज शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति के अभाव में बंद पड़ा हुआ है�
अधिकारी नौगढ़ में पार्टी के ग्राम प्रधानों को प्रताड़ित कर रहे हैं और अवैध वसूली करने हेतु नोटिस पकड़ाकर भयादोहन कर रहे हैं कार्यकर्ताओं के साथ हो रहे उत्पीड़न के चलते आज सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।�
इसके अलावा समाजवादी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह यादव और त्रिवेणी खरवार ने नौगढ़ तहसील में वरासत, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र जारी करने हेतु कर्मचारियों के नियुक्ति करने तथा नया आधार कार्ड बनाने एवं संशोधन हेतु लोगों को चकिया, सोनभद्र, मुगलसराय जाना पड़ रहा है इस समस्या को हल करने हेतु केंद्र खोलने को कहा।�
धरना स्थल पर जिलाधिकारी को संबोधित 13 सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रुप में आये परियोजना निदेशक सुशील तिवारी और सीओ नक्सल नीरज सिंह को सौंपा ।�


धरना स्थल पर इंजीनियर प्रवीण कुमार सोनकर, पुष्पा कोल, नफीस अहमद, प्रभु नारायण यादव, रामबरन निषाद, चंद्रशेखर यादव, सुदामा यादव ,अमर सिंह गोङ उर्फ पिंटू बाबा,चंद्रभान यादव, मनीष प्रधान, उमाकांत ,सुनील सिंह ,त्रिलोकी पासवान ,रामचंद्र त्यागी ,दशरथ सोनकर, जमील अहमद, सूबेदार कुशवाहा,�महमूद आलम अमरजीत यादव, भूपेन्द्र कुमार, झब्बु सोनकर, अश्वनी सोनकर, बाके बिहारी गिरी,�बीरबल बनवासी समेत भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।