चंदौली- जनपद में यहाँ फावङे से मारकर महिला की हत्या,सात के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज,चार को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

चंदौली जनपद में यहाँ फावङे से मारकर महिला की हत्या,सात के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज,चार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली- खेत में कूड़ा फेंकने से मना करने पर मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत महादेवपुर गांव में मंगलवार सुबह गांव के कुछ लोगों ने महिला पर फावड़े से हमला कर दिया। ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान महिला की बुधवार भोर में मौत हो गई। पुलिस ने सात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।


महादेवपुर गांव निवासी शाह मुहम्मद किसान है। दो दिन पहले शाह मुहम्मद की पत्नी नाजमा बेगम (50) खेत में घास काट रही थी। इसी बीच गांव के ही कुछ लोगों ने खेत में कूड़ा फेंक दिया। नाजमा ने इसका विरोध किया तो कूड़ा फेंकने वाले मारपीट पर उतारू हो गए। मामले को लेकर गांव में पंचायत हुई और मामला रफा-दफा करा दिया गया था। मंगलवार सुबह नौ बजे नाजमा घर से बाहर निकलीं, तो इसी मामले को लेकर कुछ लोगों ने उस पर फावड़े से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। पति शाह मुहम्मद नाजमा को राजकीय महिला अस्पताल (पीपी सेंटर) ले गए जहां से डॉक्टरों ने बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह नजमा की मौत हो गई। पुलिस ने शाह मुहम्मद की तहरीर पर गांव के रामकिशुुन, विजयी, रामकरन, गोपाल, कमलेश, गुरुचरण, मदन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है। नाजमा के छह लड़के और चार लड़कियां है। चार लड़कों और तीन लड़कियों की शादी हो चुकी है।