चकिया-नगर पंचायत में सरकारी भूमि पर आवास निर्माण की नोटिस मिलने के बाद महिलाओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन, विधायक प्रतिनिधि ने एसडीएम को सौंपा पत्रक

नगर पंचायत में सरकारी भूमि पर आवास निर्माण की नोटिस मिलने के बाद महिलाओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन, विधायक प्रतिनिधि ने एसडीएम को सौंपा पत्रक

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया-आदर्श नगर पंचायत में सरकारी जमीन पर आवास आवंटित कराकर निर्माण कराने वाले 107 लाभार्थियों को तहसीलदार प्रशासन की ओर से नोटिस दिए जाने के मामले में लाभार्थी आक्रोशित दिखे। मंगलवार की दोपहर तहसील परिसर में दर्जनों लाभार्थियों ने विधायक प्रतिनिधि अश्वनी दुबे के नेतृत्व में नोटिस के विरोध में प्रदर्शन किया। वहीं उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
चकिया नगर में वन भूमि, नाले की जमीन, बंजर भूमि, सरकारी बाग, नवीन परती, वर्ग 4 की भूमि सहित अन्य सरकारी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय के तहत 107 पात्र लाभार्थियों ने आवास का निर्माण कराया है। इन लाभार्थियों को तहसीलदार की ओर से नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर मकान को खाली कराने का निर्देश दिया गया है। इससे नाराज लाभार्थियों ने मंगलवार को तहसील परिसर में विरोध में प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि त्रिस्तरीय कमेटी की जांच के बाद आवास आवंटित करा दिया गया था। वर्तमान में यह आवास अवैध कैसे हो गए हैं। प्रदर्शन के उपरांत मौजूद विधायक प्रतिनिधि अश्वनी दुबे को मामले से अवगत कराया। इसपर विधायक प्रतिनिधि ने पत्रक को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी को मामले की जानकारी दी। उपजिलाधिकारी ने जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन में रामसूरत विश्वकर्मा, सोनी, उषा देवी, कमली, रीता, आशा, ओमप्रकाश, अरविंद नवरंगी, चंचला, नगीना, सजीद, नागेश्वर, महेशा, पुष्पा, लक्ष्मीना, पूनम, राजकुमारी, रामसरन, गुड़िया, दुर्गावती, सीमा, फूला देवी आदि शामिल रही।