चकिया-कमिश्नर ने जिला संयुक्त चिकित्सालय का किया निरीक्षण, अधिकारियों संग बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कमिश्नर ने जिला संयुक्त चिकित्सालय का किया निरीक्षण, अधिकारियों संग बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- जिस तरह से कोरोना का प्रकोप पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है और लगातार इससे बचने का प्रयास किया जा रहा है।और वहीँ लगातार अधिकारी भी जगह जगह पर आकर सुविधाएं उपलब्ध कराने में लगे हुए हैं और समय समय पर पहुंचकर जानकारियां ले रहे हैं।

उसी क्रम में आज शासन के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी के रूप में चंदौली जनपद का कमिश्नर द्वारा एक दिवसीय दौरा किया गया जिसमें की जगह-जगह पर पहुंचकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां ली गई और दौरे के क्रम में कमिश्नर दीपक अग्रवाल मंगलवार की दोपहर चकिया नगर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में पहुंचकर कोविड-19 कक्ष, पुनर्वास केंद्र, आइसोलेशन वार्ड सहित अस्पताल का निरीक्षण किए।

वहीं उन्होंने कहा कि अस्पताल में आए हुए सभी व्यक्तियों का जांच कर उनका सैंपल ले और उन से 1 मीटर की दूरी बनाए रखें और कोरोना काल के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए।

इसके बाद उन्होंने तहसील सभागार में पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अधिकारियों तथा जनपद के अधिकारियों से कोविड-19 सहित तमाम स्वास्थ्य संबंधित जानकारियों के संबंध में एक आवश्यक बैठक किए। जिसमें उनके द्वारा अधिकारियों को कई सुझाव दिए गए और उस सभी सुझाव का पालन करने का निर्देश दिया गया।

वहीं उन्होंने अंत में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जिला चिकित्सालय का निरीक्षण के दौरान सभी सुविधाएं सही पाई गई किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती गई थी और प्रत्येक डेट पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिससे कि किसी भी मरीज को परेशान ना होना पड़ेगा हालांकि वर्तमान में वहां एक भी मरीज नहीं है और मरीज आने के बाद उसको सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

इस दौरान जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, मुख्य विकास अधिकारी अभय चंद्र श्रीवास्तव, सीएमओ चंदौली, उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा पुलिस क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया,सीएमएस उषा यादव, कोतवाल रहमतुल्लाह खान सहित तमाम लोग मौके पर मौजूद रहे।