कुछ को नही मिले शौचालय तो कुछ के आज भी अपूर्ण पड़े शौचालय

गुवारा गांव में गंदगी का अंबार, गलियों में बहता है गंदा पानी

कुछ को नही मिले शौचालय तो कुछ के आज भी अपूर्ण पड़े शौचालय

गरीब पात्रों को नही मिला पीएम आवास, आज भी गरीब कच्चे गारे घर मे पन्नी डालकर रहने को बेबस-

करारी- गुवारा तैयबपुर गांव अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है, गांव में वर्षों से बिछे खड़ंजे का मरम्मत नही हुवा तो कहीं आज तक खड़ंजा बिछाया ही नही गया, व नाली निर्माण नही किया गया जिससे गांव का गंदा पानी गलियों में ही बहता रहता है जिससे लोगों को बाइक से चलना तो दूर पैदल चलना भी मुहाल है! जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है!

विकाश खंड मंझनपुर के गुवारा तैयाबपुर गांव के लोग आज भी मुलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है, गांव में कई मोहल्ले ऐसे है जहां आज तक खंडजा ही नही बिछाया गया, और जिन मोहल्लों में खड़ंजा बिछाया भी गया तो काफी समय बीतें वह खड़ंजा ध्वस्त हो चुका है, साथ ही जल निकासी के लिए नाली निर्माण भी नही कराया गया जिससे गांव की नालियों में गांव के घरो का गंदा पानी बहता रहता है, लगातार पानी बहाव के चलते कीचड़ का भी जमाव बना रहता है जिससे गाड़ी से चलना तो दूर लोगों का पैदल चलना भी बेहाल हो गया है! साथ ही गुवारा गांव में बहुत से ऐसे लोग है जिन्हें अभी तक शौचलय भी नही दिया गया और कुछ लोगों को आज तक शौचालय कंपलीट भी नही हो सका जिससे अभी तक शौचालय आधे अधूरे पड़े है! शौचलय कम्पलीट न होने की वजह से आज भी ग्रामीण खुले में शौच जाने को मजबूर है ! गांव में ही जो गरीब पात्र है उन्हें आज तक प्रधानमंत्री आवास नही मिला, गरीब लोग आज भी कच्चे गारे से बने खपरैल घर में पन्नी डालकर रहने को बेबस है, और किसी तरह अपना जीवन यापन करते है! ग्रामीणों ने कई बार जिम्मेदारों से शिकायत की किन्तु कोई भी जिम्मेदार ध्यान नही दे रहा है! जिससे ग्रामीणों ने अपने उच्चधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कर गांव में मूलभूत सुविधा लाये जाने व समस्या से निजात पाये जाने की मांग की है ।