चंदौली- नौगढ़ ब्लॉक के इन चार प्रधानों को जिलाधिकारी ने जारी किया 'कारण बताओ नोटिस', एक सप्ताह के अंदर मांगा स्पष्टीकरण  जवाब

चंदौली- नौगढ़ ब्लॉक के इन चार प्रधानों को जिलाधिकारी ने जारी किया 'कारण बताओ नोटिस', एक सप्ताह के अंदर मांगा स्पष्टीकरण �जवाब

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

नौगढ़- डीएम नवनीत सिंह चहल ने एक बार फिर विकास खंड नौगढ़ के चार ग्राम पंचायत के प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने प्रधानों को एक सप्ताह में अपना जवाब देने का अल्टीमेटम दिया है,स्पष्टीकरण न देने पर पंचायती राज अधिनियम 1947 की धारा 95 (1) जी के तहत उनके वित्तीय अधिकार सीज करने की भी चेतावनी दिया है । विकासखंड के ग्राम पंचायत मझगावा के ग्राम निधि खाते में 644 व्यक्तियों का शौचालय निर्माण के लिए 77 लाख 28 हजार रुपए भेजा गया।
चमेर बांध ग्राम पंचायत को 310 शौचालयों का निर्माण कराने हेतु 37 लाख 72 हजार रुपए भेजा गया है । ग्राम पंचायत बरबसपुर में 397 शौचालयों का निर्माण कराने हेतु ग्राम निधि 6 के खाते में 35 लाख 70 हजार रुपए भेजे गए हैं जबकि ग्राम पंचायत अमदहां चरनपुर में एसबीएम से 169 ,एल ओ बी 1- 102 तथा एल ओ बी 2- 99 लाभार्थियों का
शौचालय निर्माण कराने हेतु 56 लाख 32 हजार रुपए ग्राम निधि के खाते में भेजा गया । जारी किए गए नोटिस में जिलाधिकारी ने कहा है कि जिलास्तरीय और नोडल अधिकारियों के सत्यापन में इन गांवों में शौचालय निर्माण की प्रगति संतोषजनक है तथा शौचालय का निर्माण कार्य अधूरा पङा हुआ है।
बार-बार नोडल अधिकारियों के गांव में पहुंचने के बाद भी इनके द्वारा निर्माण कार्यों में तेजी नहीं लाई गई ।
इसे लापरवाही मानते हुए गांव के ग्राम प्रधानों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा गया है तथा नोटिस का जवाब न देने पर ग्राम प्रधानों के खिलाफ पंचायती राज अधिनियम के तहत वित्तीय अधिकार सीज करने की कार्रवाई अमल में लाने को कहा है।
सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रेमचंद्र ने बताया कि जिलाधिकारी के हस्ताक्षर युक्त कारण बताओ नोटिस की एक प्रति मझगावा की ग्राम प्रधान रूपा देवी, चमेरबांध के ग्राम प्रधान अनिरुद्ध कुमार,अमदहां के ग्राम प्रधान छन्नू राम तथा बरबसपुर की ग्राम प्रधान शबनम बानो को प्राप्त कराया जा चुका है।