चकिया- कोतवाली क्षेत्र के इस गांव में संदिग्ध परिस्थिति में मिला अधेड़ का शव

चकिया कोतवाली क्षेत्र के इस गांव में संदिग्ध परिस्थिति में मिला अधेड़ का शव

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव स्थित पोखरे में शनिवार की देर शाम एक अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। जिसके बाद आसपास लोगों की मौके पर भारी भीड़ जुट गई। जहां सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया और कोतवाल रहमतुल्ला खान ने शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुट गए हैं।

सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक चकिय कोतवाली क्षेत्र के भरेहटा कला गांव निवासी सुदामा विश्वकर्मा उम्र 65 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिसका शव शनिवार की देर शाम सिकंदरपुर गांव स्थित पोखरा में उतर आया हुआ मिला जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई लोगों ने इसकी सूचना तत्काल चकिय कोतवाली पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया व कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुट गए।