चकिया- नगर में इस जगह पिकअप की चपेट में आने से पत्रकार, सभासद सहित पांच लोग हुए घायल,दो की हालत गंभीर ट्रामा सेंटर रेफर 

चकिया से बङी खबर�

चकिया- नगर में इस जगह पिकअप की चपेट में आने से पत्रकार, सभासद सहित पांच लोग हुए घायल,दो की हालत गंभीर ट्रामा सेंटर रेफर�

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

चकिया- नगर स्थित गांधी पार्क तिराहे के पास शुक्रवार की रात 11:00 बजे एक तेज रफ्तार पराग डेयरी के पिकअप के चपेट में आने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें की मुख्य रूप से चकिया के हिंदुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष मिश्रा 42 वर्ष, वार्ड नंबर 7 के सभासद प्रतिनिधि उमेश कुमार शर्मा(38 वर्ष), चंदन कुमार सेठ(38 वर्ष), सहित एक अन्य �लोग गंभीर रूप से घायल हो गए इसके बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई और घटना के बाद लोगों ने पिकअप ड्राइवर को पकड़ कर मारपीट दिया जिसमें की पिकअप ड्राइवर भी घायल हो गया। वहीं आसपास के लोगों की मदद से 5 घायल लोगों को चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां की प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख कर दो लोगों पिकअप का वाहन चालकव चंदन कुमार सेठको ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

�दरअसल मिली जानकारी के अनुसार �चारों लोग गांधी पर तिराहे से चंद किमी दूरी पर स्थित आदित्य पुस्तकालय के गेट के पास खड़े होकर बातचीत कर रहे थे कि उसने में दूसरे तरफ से आ �रही पिकअप ने इन चारों लोगों को जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें की एक घायल चंदन कुमार सेठ को पिकअप के नीचे से घसीटता हुआ करीब 50 मीटर की दूरी तक ले गया। और पिकअप की चपेट में चकिया के हिंदुस्तान वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष मिश्रा भी आ गए और उनको भी काफी गंभीर चोटे आई है। जिसके बाद किसी तरह से वह पिकअप से बाहर आए तब तक लोगों द्वारा शोर मचाए जाने पर पिकअप चालक को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर उसके भी धुनाई कर दी वहीं तुरंत आसपास के लोगों द्वारा सभी लोगों को चकिया जिला �संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां से 2 लोगों की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पराग डेयरी की पिकअप को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई और फिर अगली कार्रवाई में जुट गई है।