चंदौली- जनपद में इस जगह कसाब महाल में पुलिस ने मारा छापा,तो आरोपी ने झोंका फायर,और हुआ फरार,वहीं चार हुए गिरफ्तार,असलहा व हथियार बरामद 

चंदौली- जनपद में इस जगह कसाब महाल में पुलिस ने मारा छापा,तो आरोपी ने झोंका फायर,और हुआ फरार,वहीं चार हुए गिरफ्तार,असलहा व हथियार बरामद

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली/अलीनगर-शहर कोतवाली क्षेत्र के कसाब महाल में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुरुवार की सुबह छापेमारी के दौरान मुख्य आरोपित पुलिस पर फायर झोंकते हुए फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने असलहा व अन्य हथियार के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं काफी मात्रा में मवेशियों का मांस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दी। वहीं फरार मुख्य आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्जकर संभावित जगहों पर छापेमारी करने में जुटी है। शहर कोतवाली में गुरुवार की सुबह मामले का खुलासा करते हुए एएसपी प्रेमचंद ने बताया कि एसपी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि कसाब महाल में कब्रिस्तान के सामने गली में अवैध ढंग से भैंस काटा जा रहा है। इसकी सूचना मिलते ही शहर कोतवाल शिवानंद मिश्रा मयफोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम को देख मुख्य आरोपित फायर करते हुए फरार हो गया। वहीं मौके पर चार लोग गिरफ्तार किए गए। इसके अलावा काफी मात्रा में मांस बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपितों के पास एक तंमचा, एक जिंदा कारतूस, चार चापड़, दो कुल्हाड़ी, एक गड़ासा, तराजू, एक कुंतल मांस बरामद की गई। आरोपित कसाब महाल निवासी नूर मोहम्मद और वाराणसी के आदमपुर कोयला बाजार निवासी जमाल कुरैशी, भेलुपुर गौरीगंज निवासी जियाउल हक व जैतपुरा कमलगढ़हा निवासी गुड्डू कुरैशी पकड़े गए। मुख्य आरोपित शौकत के खिलाफ मुकदमा दर्जकर संभावित जगहों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपित गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई सतेंद्र विक्रम सिंह, श्रीकांत पांडेय, सिपाही बृजेश पाल, राम इकबाल, अजीत राजभर, शैलेंद्र, उपाध्याय आदि शामिल रहे।