चकिया में मंगलवार को डीएम की अध्यक्षता में होगा तहसील दिवस #तहसील दिवस पर आने फरियादियों को पहले टोकन के लिए लगानी होगी लाइन

#चकिया में मंगलवार को डीएम की अध्यक्षता में होगा तहसील दिवस
#तहसील दिवस पर आने फरियादियों को पहले टोकन के लिए लगानी होगी लाइन

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चन्दौली/चकिया-प्रदेश सरकार ने अनलॉक -4 में तहसील (सम्पूर्ण समाधान), थाना दिवस को भी शुरू करवाने का निर्देश जारी कर दिया है। दिसम्बर माह के अंत तक कुल साथ तहसील दिवस पड़ेगा। इसकी शुरुआत चकिया से होगी। मंगलवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अधिकारी चकिया में चौपाल लगाएंगे। लेकिन तहसील दिवस में अधिकारियों के पास जाकर समस्या से अवगत कराना सामान्य बात नही रह गयी है। पहले अपनी फरियाद साहब के यह रखने से पूर्व कई टोकन लेना होगा। इनके लिए लाइन लगेगी। यहां से टोकन मिलने के बाद ही फरियादी अपनी बारी का इंतजार कर साहब के सामने जा सकेगा। सुबह 10 बजे से 02 बजे तक मे कितने लोंगो को टोकन वितरित हो पायेगा यह साहब लोंगो के मनोदशा को देखकर ही तय हो पायेगा।