चकिया- बैठक के दौरान बोले,निलंबित अवर अभियंता प्रवीण कुमार सोनकर मैंने कभी नहीं की पीएम सीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी

चकिया- बैठक के दौरान बोले,निलंबित अवर अभियंता प्रवीण कुमार सोनकर मैंने कभी नहीं की पीएम सीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया-समता, समानता और समरसता की भावना से नौकरी के साथ समाज सेवा करता हूं। वैश्विक महामारी के दौर में गरीब, असहाय की मदद की। इसे राजनीति रूप नहीं दिया जाना चाहिए। यह बातें नलकूप विभाग के निलंबित अवर अभियंता प्रवीण कुमार सोनकर ने रविवार को कहा। चकिया में आयोजित पत्रकार वार्ता में दावा किया कि मैंने कभी भी पीएम और सीएम के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की। मुझे एक साजिश से अवर अभियंता के पद से निलंबित कर दिया गया है। आरोप लगाया कि करोड़ों रुपए के विभागीय भ्रष्टाचार का खुलासा करना चाहा तो अनर्गल आरोप लगाकर कार्यवाही कर दी गई। अभिव्यक्ति के अधिकार को बेसहारों का सहारा बनने व भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मुखर होने का कार्य किया हूं और जीवन भर करता रहूंगा। समाज सेवा के लिए चकिया विधानसभा क्षेत्र को चुना हूं। जहां जनता जनार्दन का आशीर्वाद सहित मित्रों का सहयोग मिल रहा है।