चंदौली- जनपद में आज 58 लोगों की रिपोर्ट आई पाजिटिव, चकिया में फूटा कोरोना बम,आधा दर्जन से अधिक मिले मरीज,एल-1 से 8 हुए डिस्चार्ज 

चंदौली जनपद में आज 58 लोगों की रिपोर्ट आई पाजिटिव, चकिया में फूटा कोरोना बम,आधा दर्जन से अधिक मिले मरीज,एल-1 से 8 हुए डिस्चार्ज

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चन्दौली/12 सितम्बर 2020 (सू0वि0)
आज प्राप्त परिणाम में 58 लोगों का रिर्पोट पाॅजटीव प्राप्त हुआ है। जिनमें से 1 बालिका व 17 महिला तथा 40 पुरूष है। सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए है। इनमें से 6 स्वास्थ्य विभाग, 5 रेलवे विभाग, 1 पशुपालन विभाग, 1 वन विभाग, 2 एल एण्ड टी कम्पनी कर्मी, 1 प्राईवेट नर्सिंग स्टाफ, 2 किसान पशुआहार कर्मी, 1 ठठेरा, 1 आटो ड्राईवर, 3 किसान, 8 गृहणी, 1 माली, 1 प्राईमरी स्कूल टीचर, 3 प्राईवेट जाॅब, 1 सफाई कर्मी, 6 छात्र से संबंधित है। जनपद चन्दौली में ये क्रमशः बरहनी ब्लाक के 3, चहनिया के 1, चकिया के 10, चन्दौली ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से 1 व नगरीय क्षेत्र से 6, धानापुर के 2, नौगढ़ के 4, नियामताबाद के 9, डी.डी.यू नगर के 13, सकलडीहा के 2, शहाबगंज के 7 रहने वाले है। इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है। आज एल-1 से 8 व्यक्ति डिस्चार्ज किये गये है। जनपद में कोविड जाॅच हेतु आज कुल 1129 नमूने संग्रहित किये गए।
इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 2459 केस व इनमें एक्टीव केस की संख्या 484 है। 1390 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके है तथा 563 व्यक्तियों ने होम आईसोलेशन पूर्ण कर लिया है। अब तक कुल 22 मृत्यु हो चूकी है।