टैंकर से तेल चोरी कर रहा था युवक पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा, काले कारोबारियों पर नकेल जरूर कशी लेकिन आखिर क्यों उठ रहे पुलिस पर सवालिया निशान आइए जाने

टैंकर से तेल चोरी कर रहा था युवक पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा, काले कारोबारियों पर नकेल जरूर कशी लेकिन आखिर क्यों उठ रहे पुलिस पर सवालिया निशान आइए जाने

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली/ अलीनगर- पुलिस टीम एक बार फिर तेल के काले कारोबारियों पर नकेल करते नजर आ रहे हैं ।पुलिस टीम ने एक तेल के काले कारोबार में शामिल एक टैंकर चालक को गिरफ्तार कर उसके पास से 20-20 लीटर के दो गैलन में भरे हुए डीजल प्लास्टिक की खाली तीन बाल्टी और तेल निकालने वाले पाइप बरामद किये हैं। पुलिस के द्वारा किए गये गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। आपको बताते चलें कि अलीनगर क्षेत्र तेल के काले कारोबार को विगत कई वर्षों से सुर्खियां बटोर चुका है यहां तक की सीबीआई ने भी तेल के काले कारोबार को लेकर अलीनगर क्षेत्र में छापा मार चुकी है।

पूरा मामला चंदौली जनपद के अलीनगर क्षेत्र के मेंहवा के समीप से है जहां पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे वांछित/वारंटी/शरारती तत्वों व तेल माफियाओं की धरपकड़ के लिये अभियान में पुलिस ने मेंहवा के समीप एक युवक को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गिरफ्त में आया युवक के ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म स्वीकार करते वे अपना पता लखापुर देहात मिर्जापुर व नाम सुनील कुमार दुबे पुत्र जगदीश दुबेबताया।सील तोड़ कर डीजल चोरी कर रहा था पुलिस ने मौके पर से 20 20 लीटर के 2 गैलन डीजल से भरे हुए और तीन खाली बाल्टी इसके साथ में तेल निकालने के लिए लगभग 15 फीट लंबा एक पाइप भी बरामद किया है आपको बताते चलें कि जब आयल डिपो से टैंकर में तेल भर के दूसरे स्थान पर भेजा जाता है इस दौरान आयल डिपो के अंदर ही ढक्कन को लॉक कर उसे उसके गंतव्य की तरफ रवाना कर दिया जाता है।


डिपो से टैंकर निकलने के बाद शुरू होती है तेल माफियाओं के काले तेल की कारोबार

सूत्रों की माने तो डिपो से जब टैंकर अपने गंतव्य की तरफ रवाना होता है तो रास्ते में तेल माफिया टैंकर चालक से सेटिंग गेटिंग कर टैंकर को एक सुनसान उसे डिपो के द्वारा लॉक किए गए ढक्कन को किसी भी प्रकार खोल देते हैं और उसमें से मन मुताबिक तेल चोरी करने के उपरांत ठीक उसी प्रकार ढक्कन को लॉक कर देते हैं। आपको बताते चलें कि अलीनगर क्षेत्र विगत कई वर्षों पूर्व में तेल के काले कारोबारी के रूप में जाना जाता था और तेल के खेल मैं कई अधिकारी निलंबित व ट्रांसफर भी हो चुके हैं यहां तक की तेल माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है की लगभग एक दशक पूर्व में सीबीआई की टीम ने छापेमारी कर एक टैंकर को लाकर थाने में सीज कर दिया था लेकिन तेल माफियाओं यह हौसले के आगे पुलिस प्रशासन का कुछ नहीं चल सका और थाने के अंदर से ही कुछ दिनों के उपरांत टैंकर गायब हो गया था।