चकिया-भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा नगर पंचायत के इस वार्ड में बना इंटरलॉकिंग व नाली,हादसे का कर रहा इंतजार, गहरी निद्रा में सोया लापरवाह नगर पंचायत

चकिया-भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा नगर पंचायत के इस वार्ड में बना इंटरलॉकिंग व नाली,हादसे का कर रहा इंतजार, गहरी निद्रा में सोया लापरवाह नगर पंचायत

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली/चकिया- आदर्श नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर 10 चौक झंडा गली में नगर पंचायत द्वारा इंटरलॉकिंग का कार्य व नाली के मरम्मत का कार्य कराया गया था और जिस पर की लोगों का आवागमन शुरू हुआ। लेकिन गली में लगाई गई इंटरलॉकिंग व नाली का ढक्कन को 1 वर्ष भी नहीं पीते कि वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया और सड़क के बीचो बीच बना सीवर का ढक्कन कचरे के समान हो गया और टूट कर क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिसके चलते आए दिन दुर्घटना होती रहती है उसमें लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं। और वहीं वार्ड वासियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को लेकर वार्ड वासी कई बार नगर पंचायत चकिया में शिकायत भी दे चुके हैं और प्रार्थना पत्र के माध्यम से भी गुहार लगा चुके हैं लेकिन अब तक वार्ड वासियों की एक भी सुनवाई नहीं की गई। जिसमें कि अगर हम इस मामले से नगर पंचायत को अनजान बनने से अच्छा एक बड़ी लापरवाही कहें तो हमारे लिए ज्यादा ठीक रहेगा। आपको बता दें कि इस सड़क और सीवर नाली के कार्य को बनते हुए अभी 1 वर्ष भी नहीं हुए हैं कि यह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया और इसका निर्माण कार्य कराते समय भी काफी घोटाला किया गया है। सीवर पर लोहे के ढक्कन के बजाय तीन का ढक्कन लगा दिया गया है और वह दबाव पाकर टूट गया है। और आए दिन दुर्घटना को बुलावा दे रहा है।
इस समस्या को लेकर मंगलवार को वार्ड वासियों ने उप जिलाधिकारी को हस्ताक्षर युद्ध प्रार्थना पत्र दिया और इस समस्या का समाधान करने की मांग की।

अब देखना यह है कि क्या खबर प्रकाशित करने के बाद नगर पंचायत प्रशासन की नींद टूटती है या फिर नगर पंचायत इसी तरह से लापरवाह बना रहता है और गहरी निद्रा में सोया रहता है। और नगर पंचायत की लापरवाही के कारण अगर कोई बड़ी दुर्घटना हो जाए तो इसके लिए क्या नगर पंचायत प्रशासन जिम्मेदार होगा।