चकिया- सर्किल की शहाबगंज पुलिस ने टाप टेन अपराधी को तो इलिया पुलिस ने पत्नी की ही हत्या करने वाले को किया गिरफ्तार 

चकिया सर्किल की शहाबगंज पुलिस ने टाप टेन अपराधी को तो इलिया पुलिस ने पत्नी की ही हत्या करने वाले को किया गिरफ्तार

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

शहाबगंज- पुलिस अधीक्षकहेमंत कुटियाल महोदय व अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशनअनिल कुमार व श्रीमान क्षेत्राधिकारीजगत राम कनौजिया के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व टॉप -10/ वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय एव उनके द्वारा गठित टीम उप निरीक्षक आनंद कुमार प्रजापति एवं हमराही कर्मचारी गण द्वारा थाना स्थानीय के टॉप -10 अपराधी / दुराचारी अभियुक्त राजेश सोनकर पुत्र स्वर्गीय श्याम लाल निवासी भुसीकृतपुरवा थाना साहबगंज जनपद चंदौली को आज दिनांक 07.09.2020 भोड़सर तिराहे से समय करीब 20.40 बजे एकअदद तमंचा वएक अदद कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया ।उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार सुदा अभियुक्त के विरुद्ध जनपद चंदौली, जनपद मऊ, जनपद मिर्जापुर, जनपद गाजीपुर, जनपद भदोही मेंकई अभियोग पंजीकृत हैं गिरफ्तार सुधा अभियुक्त के विरुद्ध मु. अ. स.46/20 धारा 3/25A act का थाना शहाबगंज पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी है।


नाम पता व अपराधिक इतिहास निम्न वत है -

1-राजेश सोनकर पुत्र स्व0 श्यामलाल सोनकर ग्राम-भुसीकृतपुरवा थाना शहाबगंज जनपद चंदौली।


1- मु.अ.स.424/10 धारा 459 /395/397/412 भा.द.वि. थाना सराय लखंची जनपद मऊ।

2- मु.अ. स.1798/10 धारा 3(1)उ.प्र. गैंगस्टर एक्ट थाना सराय लखंचीजनपद मऊ।

3- मु0अ0सं0 949/09 धारा 458/380 भा. द.वि. थाना कोपागंज जनपद मऊ।

4- मु. अ. स.383/10 धारा 395/412भा. द. वि. थाना बिरनो जनपद मऊ।

5- मु. अ. स.54/10 धारा 110 जी जा.फो. थाना साहबगंज चंदौली।

6- मु. अ. स. 41/10 धारा 60 EX Act थाना साहबगंज जनपद चंदौली।

7- मु. अ. स.743/08 धारा 307/411 भा. द. वि. थाना कोतवाली चुनार जनपद मिर्जापुर।

8- मु. अ. स.78/13 धारा 3/25A Act थाना साहबगंज जनपद चंदौली

9- मु. अ. स.79/13 धारा 8/20 NDPS Act थाना साहबगंज जनपद चंदौली।

10- मु. अ. स.18/17 धारा 3(1)उ. प्र. गुंडा अधिनियम थानासाहबगंज जनपद चंदौली।

11- मु0अ0सं0-09/17 धारा 110जी०जा०फो. थाना साहबगंज जनपद चंदौली।

12- मु. अ. स. 86/19 धारा 394 /460 / 411 भा. द. वि. थाना भदोही जनपद भदोही।

13- मु. अ. स.924/10 धारा 395/397 भा. द. वि. थाना सराय लखंची जनपद मऊ।

बरामदगी विवरण- एक अदद तमंचा 12 बोरव एक अदद कारतूस 12 बोर ।


गिरफ्तारी/ टीम का विवरण:-

1-उप०नि० आनंद कुमार प्रजापति

2- हे० का० श्यामानंद यादव

3-का० राजीव कुमार
पत्नी का ही हत्यारा निकला पति,पुलिस ने किया गिरफ्तार

इलिया- थाना क्षेत्र के घोड़सारी गांव निवासिनी विवाहिता निशु गुप्ता की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी पति परमेश्वर गुप्ता को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है.
निशु गुप्ता की मौत बीते 31 अगस्त को उसके कमरे में पंखा के सहारे गले में रस्सी लगाकर लटकने से संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई थी. पिता के स्वर्गवासी होने के कारण पुत्री एवं मायके वालों का परवरिश चाचा सत्य प्रकाश गुप्ता के कंधे पर रहा. चाचा सत्य प्रकाश का आरोप रहा है कि 3 वर्ष पूर्व पुत्री निशु का विवाह होने के बाद ससुराल के लोग दहेज के लिए उसे बराबर प्रताड़ित करते रहे हैं.
घटना के दिन पुत्री निशु को मारपीट कर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई थी. जिस पर सत्य प्रकाश ने पुलिस में मृतका के पति परमेश्वर गुप्ता, जेठानी, चचेरी सास, तथा दो अन्य में श्वसुर व चचेरे श्वसुर के विरुद्ध धारा 498, 304 बी, 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था.
एक सप्ताह के जद्दोजहद के बाद अंततः पुलिस ने मृतका निशु के पति परमेश्वर गुप्ता को मंगलवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि शेष चार आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.