चंदौली--राजनैतिक वर्चस्व का अखाड़ा बन गया सैनिक का गाँव जब शहीद के अंतिम संस्कार में पार्थिव शरीर के सामने ही आपस में भिड़े वर्तमान व पूर्व विधायक, वीडियो होरहा सोशल मीडिया पर वायरल

चंदौली--राजनैतिक वर्चस्व का अखाड़ा बन गया सैनिक का गाँव

जब शहीद के अंतिम संस्कार में पार्थिव शरीर के सामने ही आपस में भिड़े वर्तमान व पूर्व विधायक, वीडियो होरहा सोशल मीडिया पर वायरल

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली- जनपद में दिवंगत फौजी कुलदीप के मामले को लेकर भाजपा के वर्तमान विधायक सुशील सिंह व सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू में भिड़ंत का वीडियो वायरल हो रहा है । सैनिक के सम्मान के लिए दोनों नेता फैजी के शव के सामने ही आपस मे भिड़े गये। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है ।


बता दें कि दिवंगत फौजी कुलदीप के सम्मान के मामले को लेकर पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा था । तभी वर्तमान विधायक सुशील सिंह मौके पर पहुंच कर दिवंगत फौजी कुलदीप को सम्मान देते हुए उनके अंतिम संस्कार की कार्यवाही कराने की बात कही । इसी दौरान वर्तमान विधायक सुशील सिंह द्वारा भूतपूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू में जमकर कहासुनी हुई और जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।


क्योंकि दोनों नेताओं द्वारा दिवंगत फौजी के पार्थिव शरीर के सामने तू-तू मैं-मैं करने की बात सामने आ रही है जो की वीडियो में देख जा सकता है। लोगों ने बताया कि वर्तमान विधायक द्वारा भूतपूर्व विधायक से राजनीति न करने की बात कही गई तभी वह पूर्व विधायक ने कहा कि यदि सैनिक का सम्मान जम्मू कश्मीर वह दिल्ली में हो सकता है तो धानापुर में क्यों नहीं इस पर वर्तमान विधायक सुशील सिंह भड़क गए और देखने की बात तक आ गई जिसका वीडियो जोर शोर से वायरल हो रहा है?..