चंदौली- जनपद के इस गांव निवासी सेना के अफसर की ड्यूटी के दौरान हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम 

चंदौली जनपद के इस गांव निवासी सेना के अफसर की ड्यूटी के दौरान हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम�

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

चन्दौली- क्षेत्र के पूरा चेतदुबे गांव में सेना के ऑफिसर (��जैशियो )पद पर तैनात कुलदीप कुशवाहा की मौत की खबर लगते ही गांव में मचा कोहराम । मिली जानकारी के अनुसार कुलदीप कुशवाहा 1994,95 में सेना में भर्ती हुए थे इनकी मेहनत से इन्हें सेना में जौशियो कमांडेंट पद पर प्रमोशन मिला था रविवार के दिन इनकी पत्नी के मोबाईल पर कम्पनी कमांडर का फोन आया कि सुबह आठ बजे शौच के लिए निकले तभी हार्ट अटैक आया सेना के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहाँ 9 बजे के करीब डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया परिजनों को कम्पनी कमांडेंट ने बताया कि पी एम रिपोर्ट मिलने के बाद यहाँ से डेट बाड़ी चले गए जो अगले दिन सम्भवतः सोमवार की शाम तक घर पहुच जाएगी ।

इधर परिजनों को ढांढस बाधाने वालो का लगा रहा दिन भर तांता�

कुलदीप की पत्नी ममता धानापुर स्थित प्राइमरी स्कूल में शिक्षा मित्र के पद पर तैनात है पति के��मौत की खबर से रो रो हुआ बुरा हाल कुलीप की माता दुलारी देबी 65 वर्ष खबर पाते ही पुत्र वियोग में हुई मूर्क्षित�

शहीद जवान के दो पुत्र मिलन 17 वर्ष कक्षा 11 में पढ़ता हूं संगम 11 वर्ष कक्षा 7 में��कुलदीप भी दो भाइ रहे छोटा भाई प्रदीप घर रहकर परिजनों का देख भाल करता था ।

*पूर्व मुख्यमंत्री ने फोन से जताया शोक*

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज काका ने धानापुर के (पूरा चेता दुबे) निवासी शहीद के परिवार से सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से टेलिफोन के माध्यम से बात कराया। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सम्वेदना व ढाढंस बधाया व हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।