चंदौली -एसपी की ताबड़तोड़ कार्यवाही में इधर से उधर किए गए 15 दरोगा, चकिया के नए कस्बा इंचार्ज बनाए गये यह, शिव बाबू यादव को भेजा गया यहां

चंदौली एसपी की ताबड़तोड़ कार्यवाही में इधर से उधर किए गए 15 दरोगा, चकिया के नए कस्बा इंचार्ज बनाए गये यह, शिव बाबू यादव को भेजा गया यहां

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली- पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने कानून व्यवस्था को चुस्त करने के लिए जिले में तैनात 15 उप निरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया है। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जनपद में हो रहे अपराध को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने कानून व्यवस्था को और चुस्त दुरूस्त करने के लिए 15 उप निरीक्षकों का तबादला कर दिया है। आज बदले गए उपनिरीक्षकों के नाम इस प्रकार हैं?.

मकसूदन राय चौकी प्रभारी नई बाजार से चौकी प्रभारी कस्बा चकिया, उपनिरीक्षक हरिकेश को प्रभारी एंटी रोमियो से चौकी प्रभारी नई बाजार थाना सकलडीहा, उपनिरीक्षक शिव बाबू यादव चौकी प्रभारी कस्बा चकिया से थाना सैयदराजा, उप निरीक्षक नीलम त्रिपाठी महिला थाना से चौकी प्रभारी भूपौली अलीनगर, उपनिरीक्षक रामप्रीत यादव पुलिस लाइन से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना मुगलसराय, उप निरीक्षक रमेश यादव पुलिस लाइन से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना अलीनगर, मुकेश कुमार तिवारी पुलिस लाइन से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना चंदौली, अमित कुमार यातायात प्रभारी से स्वाट टीम, उपनिरीक्षक राजेश्वर प्रसाद पटेल चौकी प्रभारी भुपौली अलीनगर से थाना इलिया बनाए गए हैं।
इसके साथ साथ उपनिरीक्षक चौथी यादव चौकी प्रभारी हरिया बांध थाना नौगढ़ से थाना शहाबगंज, उपनिरीक्षक राम नयन यादव थाना सकलडीहा से थाना कन्दवा, अशोक कुमार तिवारी थाना अलीनगर से थाना कन्दवा, ओम प्रकाश चौहान थाना कन्दवा से थाना बबुरी, उपनिरीक्षक नीरज सिंह थाना सैयदराजा से चौकी प्रभारी हरिया बांध नौगढ़, उपनिरीक्षक राज नारायण मिश्रा थाना सैयदराजा से थाना अलीनगर पर तैनात किए गए हैं।