चकिया- सर्किल के इस गाँव में फांसी के फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव 

चकिया- सर्किल के इस गाँव में फांसी के फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

इलिया-स्थानीय थाना क्षेत्र के घोड़सारी गाँव मे सोमवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों मे विवाहिता ने फांसी का फन्दा लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।निशु 25 वर्ष घर में अकेली थी। उसके पति परमेश्वर गुप्ता किसी काम से बाहर गए थे। दोपहर मे निशु अपने रूम का दरवाजा बन्द कर पंखे मे साड़ी का फन्दा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी सास तेतरा ने जब किसी काम से दरवाजा खुलवाना चाहा तो दरवाजा नही खुला उसने किसी तरह चिमटे से दरवाजा खोला तो बहु को फांसी के फंदे पर लटका देख सन्न रह गई l चीख पुकार सुनकर भारी संख्या मे ग्रामीण जुट गए l सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निचे उतरवाया l थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा की पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का कारण का पता चल पायेगा l