बिहार के विधान सभा चुनाव में बक्सर से भाजपा नेता दुर्गावती चतुर्वेदी को प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे उनके समर्थक

बिहार के विधान सभा चुनाव में बक्सर से भाजपा नेता दुर्गावती चतुर्वेदी को प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे उनके समर्थक

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

बक्सर- साल 2020 में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण ने पुरे विश्व के लोगो को हिला कर रख दिया है, अपने देश भारत में जहा लोगो ने एकदूसरे की मदद की और कोरोना से लड़ाई में जमकर एकदूसरे का साथ दिया इस मुसीबत की घडी में देश के राजनेताओ की भी अग्नि परीक्षा रही है | जहाँ बहुत से नेताओ ने होम कोरंटिन के नाम पर अपने आप को घरो में कैद कर लिया वही बहुत से जनप्रतिनिधियों ने इस वैश्विक महामारी की अग्निपरीक्षा में अपने आप को पूरी तरह से झोक दिया है| इसी कड़ी में बड़े जोर शोर से नाम लिया जाता है बिहार प्रदेश के बक्सर जिले की भाजपा नेत्री और समाजसेविका दुर्गावती चतुर्वेदी का जो कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना की बक्सर जनपद की जिला संजोयिका रह चुकी हैं| इस कार्य में इनके बेहद संतोषजनक कार्य को देखते हुए वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा बिहार प्रदेश कार्यसमिति का पदभार सौपा गया है जिसको श्रीमती दुर्गावती चतुर्वेदी के द्वारा बखूबी निर्वहन किया जा रहा है, लाक डाउन के दौरान श्रीमती दुर्गावती चतुर्वेदी द्वारा किये गए जनता की सेवा ( राशन, भोजन के पैकेट, दवा इत्यादि ) से बिहार प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र 200 सदर बक्सर जनपद की जनता को दुर्गावती देवी के रूप में में एक नयी उम्मीद जगी है, क्षेत्र की जनता उन्हें अपने विधायक के रूप में देखना चाहती है और उन्हें विधायक बनाने के लिए अपने स्तर कैम्पेन भी चला रही है|सिटी अपडेट न्यूज़ नेटवर्क चंदौली में खास बातचीत के दौरान श्रीमती दुर्गावती देवी ने बताया कि मै देवतुल्य जनता की भावनाओ का सम्मान करती हूँ, अगर शीर्ष नेत्रित्व मुझे उम्मीदवार बनता है तो मेरे द्वारा जानता के मुद्दों पर काम किया जायेगा| मुझे पूर्ण विश्वाश है कि जानता मुझे विधायक बनाकर पटना जरुर भेजेगी |
उन्होंने जिन मुद्दों पर काम करने की बात कही वो निम्न है|

1-प्रत्येक प्रखंड में स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा जिससे युवाओ के खेल प्रतिभाओ की असुविधा दूर होगी और उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए दूर नहीं जाना होगा | 2?किसानो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके खेतो तक पानी की सुविधा मुहैया करायी जाएगी ताकि किसानो को सिचाई के दौरान होने वाली असुविधा को कम किया जा सके| 3-सम्बंधित क्षेत्र में सड़क निमार्ण का लक्ष्य रखा जाएगा और प्रत्येक टोल को मुख्य सड़क से जोड़ने का कार्य कराया जाएगा| 4-क्षेत्र के युवाओ को रोजगार दिलाने हेतु विभिन्न तरह के प्रशिक्षण दिलाये जायेगे जिसमे उन्हें कौशल विकास योजना के तहत टेक्निकल शिक्षा की तरफ अग्रसर किया जाएगा|5-महिलाओ को समाज में बराबर का सम्मान दिलाने हेतु बिहार जिविका द्वारा संचालित महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से उन्हें स्वावलंबी बनाने हेतु स्वरोजगार उपलब्ध कराया जाएगा| 6-उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर उत्तम ब्यवस्था करने के साथ ही साथ सभी प्रखंड के पीएचसी पर डाक्टरों की उपलब्धता को सुनिश्चित कराया जायेगा जिन पात्र गरीबो को आवास, आयुष्मान कार्ड, और अन्य सरकारी सुविधओ का लाभ नहीं मिल पा रहा है | उन्हें हर हाल में सुविधा दिलाना ही हमारी प्राथमिकता होगी |