चकिया-समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव के पिता के निधन पर सपा प्रदेश अध्यक्ष ने संदेश पत्र के माध्यम से जताया शोक,फोन से किया वार्तालाप

चकिया-समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव के पिता के निधन पर सपा प्रदेश अध्यक्ष ने संदेश पत्र के माध्यम से जताया शोक,फोन से किया वार्तालाप

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया-समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल नेसमाजवादी पार्टी युवजन सभा के पूर्व जिला महासचिव व जामा मस्जिद के सदर मुश्ताक अहमद खान से फोन पर वार्ता की। इस दौरान उन्होंने सदर के वालिद के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए सांत्वना दी और विश्वास दिलाया कि इस दुख की घड़ीमें पूरा पार्टी व संगठन उनके साथ खड़ा है।

आपको बता दें कि चकिया के समाजसेवी व जामा मस्जिद सदर मुश्ताक अहमद खान के वालिद का इंतकाल बीते 4 जुलाई की रात्रि हो गया था ।

जिसके बाद सदर के यहां समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित अन्य कई जन प्रतिनिधि व समाजसेवी पहुंचे थे। दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष को भी जैसे ही इसकी जानकारी मिली, उन्होंने जिला महा सचिव को फोन कर सांत्वना दी।और शोक संदेश पत्र भेजकर सांत्वना व्यक्त किया।