चकिया-मोहर्रम पर जुलूस व ताजिया निकालने को लेकर चकिया प्रशासन दिखी शख्त 

मोहर्रम पर जुलूस व ताजिया निकालने को लेकर चकिया प्रशासन दिखी शख्त

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली/चकिया- कोरोना संकट के बीच मुस्लिम बंधुओं द्वारा मनाए जाने वाले मुहर्रम त्यौहार को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। थाना व कस्बा स्तर पर बैठक करके शासन से मिले निर्देश के अनुपालन में ईमान चौकों पर ताजिया ना बैठाने तथा जुलूस प्रतिबंधित होने पर ताजिया दारों को अवगत कराया जा रहा है। उसी क्रम में गुरुवार को चकिया कोतवाल रहमतुल्लाह खान कोतवाली फोर्स के साथ नगर में निकल कर विभिन्न इमाम चौकों पर जाकर ताजियादारों से प्रशासन का सहयोग करने की बात करते हुए कहा कि इमाम चौकों पर ताजिया ना बैठाएं।ना ही किसी प्रकार का जुलूस निकाले।
वही आपको बता दें कि मुहर्रम त्यौहार को लेकर चकिया कोतवाली परिसर में दो बार तथा सिकंदरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर एक बार उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ताजिया दारों की बैठक बीते दिनों संपन्न हो चुकी है। जिसमें की ताजिया दारू से अपील किया गया था कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन से मिले निर्देश के क्रम में आप सभी लोग इमाम चौकों पर ताजिया ना बैठाए। और इसके साथ ही किसी भी प्रकार का कोई जुलूस भी नहीं निकाला जाएगा। इस दौरान चकिया जामा मस्जिद के सदर मुस्ताक अहमद खान,कस्बा इंचार्ज शिवबाबू यादव, शिकारगंज चौकी प्रभारी धर्म नाथ सिंह,भभौरा चौकी इंचार्ज राजेश सिंह इत्यादि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।