चंदौली- जनपद में यहां पर जंगल की लकड़ी जब तक लौट रहे 1 कर्मियों पर तस्करों ने बोला हमला,  वन दरोगा व  वनरक्षक सहित एक दर्जन लोग हुए घायल

चंदौली- जनपद में यहां पर जंगल की लकड़ी जब तक लौट रहे 1 कर्मियों पर तस्करों ने बोला हमला, वन दरोगा व वनरक्षक सहित एक दर्जन लोग हुए घायल

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली- जनपद के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नौगढ़ से खबर है,जहा काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के जयमोहनी रेंज में कटान की लकड़ी जप्त कर लौट रहे वन कर्मियों पर मंगलवार की देर शाम लकड़ी माफियाओं के गुर्गों ने हमला बोल दिया। हमले में दो वन दरोगा, तीन वन रक्षक और छह वाचर जख्मी हो गए। सभी घायलों का उपचार नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।वन कर्मियों ने पांच नामजद और छह अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग को मंगलवार की शाम सूचना मिली कि जयमोहनी रेंज के लौवारी बीट के कंपार्टमेंट में पुराने पेड़ काटे जा रहे है।सूचना के आधार पर मौके पर पहुुंची वन विभाग की टीम को देखकर लकड़ी माफिया मौके से फरार हो गये।वन विभाग की टीम में मौके पर तीन बोटा लकड़ी बरामद कर उसे लेकर वापस वन विभाग कार्यालय ले जा रही थी ।तभी रास्ते मे लौवारी गांव के समीप लकड़ी माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर अचानक हमला बोल दिया। जिसमें वाहन चालक बिरेंद्र प्रताप ,वन दरोगा रामचरित्र (55), ओंकार शुक्ला (50), वनरक्षक संदीपक वर्मा (28), मनीष गुप्ता (30), निर्भय सिंह (32) राजकुमार साहनी, दशरथ, विनोद, मनोज, सुरेश आदि वन वाचर भी घायल हो गये। आरोपी वन कर्मियों को धमकी देते हुए जंगल में फरार हो गए। उप प्रभागीय वनाधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि वन कर्मियों पर सोची समझी साजिश के तहत लकड़ी माफियाओं ने हमला किया है। सीओ नक्सल नीरज सिंह ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा वन विभाग की टीम पर हमला किया गया है वन विभाग की टीम ने लगभग आधा दर्जन नाम दर्ज व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है अति शीघ्र ही मामले की जांच पड़ताल कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।