चंदौली-जनपद में इस प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका का प्रदेश स्तर पर हुआ चयन,दौङी खुशियों की लहर

चंदौली जनपद में इस प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका का प्रदेश स्तर पर हुआ चयन,दौङी खुशियों की लहर

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली/बबुरी-जिले के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षा के प्रति रूझान करने के लिए शिक्षा विभाग प्रयासरत है। इसके लिए में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद प्रदेश के हर जिलों से शिक्षकों को चयन कर उन्हें प्रशिक्षित कर रहा है। जिससे शिक्षा में गुणवत्ता बनी रहे। इस प्रशिक्षण के लिए नियमताबाद विकास खण्ड अन्तर्गत मढ़िया प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका क्षमा गौड़ का चयन होने से शिक्षकों में हर्ष व्याप्त हो गया है। इस बावत अध्यापिका क्षमा गौड़ का कहना है कि कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को कला, क्राफ्ट, पपेट्री, एवं म्यूजिक के माध्यम से पठन-पाठन कराना है। जिससे उनका सर्वागीण विकास हो सके। रहे इस संबंध में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह व संयुक्त निदेशक एसएसए निदेशक अजय कुमार सिंह द्वारा सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण आर्ट, क्राफ्ट, पपेट्री व म्यूजिक कोर्स कार्यक्रम का ऑनलाइन फॉर्मेट में तैयार करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए राज्य स्तर पर 24 शिक्षकों का चयन किया गया है जिसमें चंदौली जिले से मेरा चयन किया गया है। वहीं इसकी जानकारी मिलते ही शिक्षकों में हर्ष व्याप्त हो गया है।