चकिया-कोतवाली क्षेत्र के इस गांव के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़,बदमाश हुआ घायल,बाल बाल बचे चकिया इस्पेक्टर

चकिया-कोतवाली क्षेत्र के इस गांव के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़,बदमाश हुआ घायल,बाल बाल बचे चकिया इस्पेक्टर

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली/चकिया-जनपद में अपराधियों पर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा लगातार लगाम लगाने के लिए जनपद की पुलिस द्वारा कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है और लगातार अपराधियों को पकड़ कर मामले का खुलासा किया जा रहा है। इसी क्रम में आज चकिया कोतवाली क्षेत्र के बेलावर गांव के पास कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हो गई। इसी क्रम में दोनों तरफ से गोली चलना शुरू हो गया। जिसमें कि लगातार अपराध की घटनाओं को अंजाम देने वाला समीर और सुल्तान के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। हालांकि पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर चुके जिला संयोजक इस साल में भर्ती कराया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है और पुलिस सुरक्षा के घेरे में है। घटनास्थल पर पुलिस क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का जायजा लिया।