चकिया-पुलिस मुठभेड़ में टॉप टेन अपराधी हुआ गिरफ्तार,दूसरा फरार 

पुलिस मुठभेड़ में टॉप टेन अपराधी हुआ गिरफ्तार,दूसरा फरार

चकिया- पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल व अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार के आदेश अनुसार अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण व टॉप टेन तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रहमतुल्ला खान में उनके द्वारा गठित टीम द्वारा सोमवार को प्रातः में क्षेत्र में भ्रमण सील थे की सुबह 5:45 पर बिहार प्रांत से आ रहे दो बदमाशों की घेराबंदी बन भीष्मपुर जंगल में की गई तो अभियुक्त गण आसिफ पुत्र अजमल निवासी बेलावर थाना चकिया जिला चंदौली दूसरा समीर उर्फ सुल्तान पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी बेलावर थाना चकिया चंदौली द्वारा अवैध कट्टे से पुलिस को लक्ष्य बनाकर जान मारने की नियत से फायर करने लगे जिसमें पुलिस बल बाल-बाल बच गई तथा पुलिस ने अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देते हुए बदमाशों का पीछा किया जिसमें कि एक अभियुक्त आशिक पुत्र अजमल उपर्युक्त मौके पर एक तमंचा एक खोखा कारतूस व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि उसका दूसरा साथी अमीर उर्फ सुल्तान पुलिस पर फायर करता हुआ जंगलात का लाभ लेते हुए भागने में सफल रहा उपर्युक्त घटना के क्रम में थाना चकिया पर मुकदमा अपराध संख्या 140/ 2020, धारा 307 भारतीय दंड विधान व मुकदमा अपराध संख्या 145/ 2020,धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विवेचना की कार्यवाही की जा रही है।
वही गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रहम तुल्ला खान उपनिरीक्षक अमीरुद्दीन खान उप निरीक्षक हरिश्चंद्र वर्मा, कांस्टेबल सत्येंद्र यादव कांस्टेबल प्रदीप कुमार यादव इत्यादि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।