एडीजी के हाथों सम्मान पाकर चौङी हुई सीओ की छाती  उत्कृष्ट कार्यों के लिए एडीजी  ने चकिया सीओ को मेडल देकर किया सम्मानित,बढ़ गया चकिया का गौरव

एडीजी के हाथों सम्मान पाकर चौङी हुई सीओ की छाती

�उत्कृष्ट कार्यों के लिए एडीजी �ने चकिया सीओ को मेडल देकर किया सम्मानित,बढ़ गया चकिया का गौरव�

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

चंदौली-वाराणसी में आज 74 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पुलिस महानिरीक्षक��वैश्विक कोरोना महामारी बीमारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले चकिया के क्षेत्राधिकारी जगत कनौजिया को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर किया सम्मानित,

इस दौरान एडीजी ने कहा कि वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न हुई चुनौतियों का सामना जिस तन्मयता व निष्ठापूर्वक आप सबने मिल कर किया और कर रहे हैं उसकी प्रंशसा चहुओर हो रही है।

इससे हमें अपने आपको हमेशा ऊर्जावान रखते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना है। कभी भी अपने आपको हतोत्साहित नहीं करना चाहिए। प्रत्येक पुलिस अधिकारी पूरे पुलिस बल का प्रतिनिधित्व करता है उसके द्वारा किया गया किसी भी प्रकार का सराहनीय कार्य व व्यवहार उसके व्यक्तिगत मान सम्मान को बढाता ही है साथ में पुलिस बल के गौरव को भी बढ़ाता है।