चकिया-एक तरफ कोरोना,दूसरी ओर बिजली का रोना,दिनभर बहता है पसीना,मुश्किल हो गया है लोगों का जीना 

एक तरफ कोरोना,दूसरी ओर बिजली का रोना,दिनभर बहता है पसीना,मुश्किल हो गया है लोगों का जीना

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- बिजली कटौती की वजह से नगर की पब्लिक बहुत अधिक परेशान है। कहीं ट्रांसफॉर्मर में दिक्कत आ रही है तो कहीं लोकल फिल्टर की। जिसकी वजह से जिले के हर हिस्से में बिजली की कटौती की जा रही है। अट्ठारह घंटे बिजली देने का दावा करने वाला विभाग इस मामले में पूरी तरह से फेल हो गया है। हर एरिया में हर रोज सात-आठ घंटे तक बिजली कट रही है। उमस भरी इस गर्मी में लोगों का बुरा हाल हो रहा है। लोग सोशल मीडिया पर भी अपनी समस्याओं को बता रहे। बिजली विभाग की खुलकर हो रही फजीहत । यहां पर आए दिन किसी ने किसी एरिया में फॉल्ट की वजह से लाइट कट लग रहा है। यही हाल सहसवान बिल्सी खितौरा का भी है। सहसवान के रहने वाले कनक कौशिक ने बताया कि के हालात बहुत खराब हैं। रोज एक ही जगह से लाइट खराब हो रही है। बिजली विभाग कुछ नहीं कर पा रहा है। यह हालात नगर के बाहर के एरिया का भी है।

जबकि नगर के भी अधिकांश हिस्से में बिजली की अघोषित कटौती हो रही है।आज नगर के सभी एरिया में बिजली कटौती हुई। जिसकी वजह से लोगों को पीने के पानी तक की समस्या आ गई। वहीं नगर के लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से नगर में बिजली कटौती का क्रम लगा हुआ है। बिजली विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया जा रहा है। लेकिन, उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिल रहा है। नगर में 2 घंटे का रुटीन कट लग रहा है। भीषण गर्मी में बहुत बुरा हाल हो रहा है। छोटे-छोटे मासूम बच्चों का क्या हाल होगा जब हमारा इतना बुरा हाल है बच्चों का क्या हाल होगा एक तरफ करो ना दूसरी तरफ रोज-रोज बिजली रोना।