Hardoi News:-पचदेवरा पुलिस ने भाजपा नेता की शिकायत पर बरुआरा गांव के पास से कालाबाजारी को जा रही एक गेंहू से लदी ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ा

पचदेवरा, हरदोई । पचदेवरा थाना पुलिस ने भाजपा नेता की शिकायत पर सोमवार को बरुआरा गांव के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ा, जिसमे कथित तौर पर सरकारी राशन भरा हुआ था, डीएम सहित उच्चाधिकारियों को भी दे दी गई थी। पुलिस ने राशन से भरी ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर थाने पर खड़ा कर दिया। वहीं सूचना मिलने पर पूर्ति निरीक्षक ने राशन सरकारी हैं या निजी इसकी जांच शुरू कर दी हैं ।

आपको बता दे कि पचदेवरा थाना क्षेत्र के बरुआरा निवासी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सुधीर सिंह ने पुलिस को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर गांव के कोटेदार अवधेश सिंह पर कार्रवाई करने की मांग की थी। शिकायतकर्ता सुधीर ने आरोप लगाया था कि कोटेदार ग्रामीणों को कोटे के राशन का वितरण नहीं करता है। भाजपा नेता सुधीर का आरोप है कि सरकार की ओर से मुफ्त वितरित होने वाला प्रति परिवार 5 किलो राशन भी कोटेदार, ग्रामीणों को नहीं वितरित करता, और इस राशन को कोटेदार कालाबाजारी कर लेता है। इस शिकायत के तुरंत बाद बरुआरा गांव से कई राशन की बोरियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली निकली । आरोप हैं कि यह राशन सरकारी हैं और कोटेदार अवधेश सिंह के द्वारा उबरीखेड़ा के एक राशन व्यपारी को बेचा गया हैं । आपको बता दे कि राशन से भरी इस ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने बरुआरा गांव के पास पकड़ लिया । यह ट्रैक्टर ट्राली उबरीखेड़ा के उसी राशन व्यापारी की हैं जिस पर क्षेत्र के कोटेदारों से राशन की खरीद फरोख्त का आये दिन आरोप लगता रहता हैं । फिलहाल पुलिस राशन से भरी ट्रैक्टर ट्राली को थाने ले आई । पचदेवरा थानाध्यक्ष रामबचन भारती ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली में एक बोरी चना और 36 कट्टा गेहूं भरा हैं । ग्रामीणों ने इसे सरकारी राशन बताते हुए कहा कि यह कालाबाज़ारी के लिए जा रहा था, इस मामले से ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सहित उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया। वहीं पूर्ति निरीक्षक अमित चतुर्वेदी ट्राली पकड़े जाने के कई घंटे बाद पचदेवरा थाने पहुंच गए, और ट्राली पर लदे राशन की जांच की । जिसके बाद पूर्ति निरीक्षक जांच करने अवधेश सिंह कोटेदार के यहां चले गए । खबर लिखे जाने तक जांच चल रही थी । कोटेदार अवधेश सिंह का कहना हैं कि यह राशन उनका नहीं हैं, उनका स्टॉक पूरा हैं। वहीं पचदेवरा थानाध्यक्ष रामबचन भारती ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक जैसा कहेंगे पुलिस कार्यवाई करेंगी, उन्होंने कहा कि पूर्ति विभाग यह जांच करे कि राशन सरकारी हैं या नहीं ।