बेटी का जन्मदिन मनाने की तैयारी मंे लगे पिता को लगा करेंट, फिरोजाबाद ले जाते समय हुई मौत

सिरसागंज। विद्युत करंट से घायल युवक ने इलाज के लिये ले जाते समय दम तोड़ दिया। युवक अपनी बेटी के पहले जन्म दिन की तैयारियों मंे लगा था। उसी दौरान करेंट की चपेट मंे आकर अचेत हो गया। परिजन यहां सिरसागंज में प्राइवेट हाॅस्पीटल लेकर आये। स्थिति गम्भीर देखकर डाॅक्टर ने उसे फिरोजाबाद के लिये रैफर कर दिया। फिरोजाबाद ले जाते समय रास्ते मंे युवक ने दम तोड़ दिया।

थाना बरनाहल जिला मैनपुरी के गढ़िया दीनानाथ निवासी 28 वर्षीय विजय पुत्र रामकृष्ण अपने में घर पर बेटी के जन्मदिन की तैयारियों में लगा था। इसी दौरान तैयार होने के लिए नहाकर-धोकर कपड़े सुखाने गया। वहीं खुले हुए विद्युत तार की चपेट में आ गया। जोरदार करेन्ट लगने से अचेत होकर जमीन पर गिर गया।

आनन फानन में परिवारीजन उसे सिरसागंज हाॅस्पीटल लेकर आये। यहाॅ से फिरोजाबाद ले जाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। परिजन युवक के शव को लेकर जैसे ही गाॅव पहुंचे, परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।