सिरसागंज में फूटा कोरोना, एक साथ करीब एक दर्जन संदिगध मरीज मिलने की खबर, पांच की पुष्टि 

सिरसागंज।� एंटीजन किट के माध्यम से की जा रही त्वरित जांच के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों का लगातार पता चल रहा है। पिछले दिनों करीब आधा दर्जन मरीज मिले थे।

आज शनिवार को सुनार गली में एक परिवार के सदस्यों की जांच के माध्यम से कोरोना की पुष्टि हुई है। परिवार के निकट सूत्रों के मुताबिक 71 वर्षीय मुखिया उनके दो पुत्र व अन्य में लक्षण मिले हैं। उनको आइसोलेट किए जाने की तैयारी की जा रही है । इसके अलावा अध्यापक नगर में महिला राम मंदिर के निकट एक व्यक्ति तथा भीतरीय राव रोड पर एक व्यक्ति भी संक्रमित पाए गए हैं।

कस्बे के विभिन्न इलाकों में एक साथ इतने मरीज संक्रमित पाए जाने में खास बात यह है कि इनमें से अधिकांश लोगों में लक्षण नहीं है या मामूली बुखार जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं।

2 दिन के वीकेंड लॉकडाउन के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ कपिल यादव की देखरेख में की गई जांच में यह नतीजे सामने आए हैं। प्रशासन सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट करने की तैयारी कर रहा है। डॉ कपिल यादव ने 5 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि होने की बात कही है।